फर्रुखाबादः पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान जिले के कमालगंज थाना इलाके के आरपी डिग्री कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर सोमवार को लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 300 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और महामरी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
कमालगंज थाने में तैनात दारोगा सूर्य प्रकाश उपाध्याय की तहरीर के आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. अपनी तहरीर में उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने कहा है कि कमालगंज थाना क्षेत्र के आरपी डिग्री कॉलेज में सोमवार को मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ बिना मास्क के घूम रहा थी.
दारोगा ने अपनी तहरीर में कहा कि, सोमवार को उनकी ड्यूटी आरपी डिग्री कॉलेज में मतगणना स्थल पर लगी थी. मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के करीब 300 समर्थक समूह बनाकर के एकत्रित हो गए. भीड़ में शामिल लोगों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया, साथ ही जिले में लागू धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया. जिसके बाद उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगों को चेतावनी भी दी थी. लेकिन, किसी ने बात नहीं मानी.