फर्रुखाबाद : जिले में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने आज 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की प्रशंसा करते हुए मुलायम सिंह यादव द्वारा गोली चलवाकर अयोध्या में राम भक्तों को शहीद करने एवं इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल पर फिल्म बनाने की मांग की है. अपने आवास पर पत्रकारों को बताया की कांग्रेस ने कश्मीर में पंडितों के नरसंहार को छिपाया था. जिसको द कश्मीर फाइल्स में अत्याचार का सचित्र वर्णन किया है.
मुकेश राजपूत ने कहा कि विरोधी अपनी करतूतों को छिपाने के लिए ऐसी फिल्म पर बैन लगाने की अनुचित मांग कर रहे हैं जबकि मुलायम सिंह यादव द्वारा अयोध्या में गोली चलवाकर राम भक्तों को शहीद करने एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाकर अत्याचार करने की घटनाओं की भी फिल्म बननी चाहिए. इससे लोगों को पता चल सकेगा कि किस मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने किस तरह अत्याचार किया था.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की हरी झंडी मिलने पर तय होगी यूपी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख
भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव खत्म हो जाने के कारण अब हिजाब का मामला बंद हो जाना चाहिए. अनावश्यक मांग करने वालों को अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षामंत्री से शिक्षकों का भी ड्रेस कोड निश्चित किए जाने की मांग की. स्कूलों में पता ही नहीं चलता है कि कौन गुरु है और कौन छात्र, गुरुओं का विशेष सम्मान होना चाहिए.
सांसद ने प्रदेशवासियों को होली की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी तक कहा जाता था कि अल्पसंख्यक व यादव भाजपा को वोट नहीं देते हैं जबकि इस बार अल्पसंख्यक, यादव एवं दलितों ने भी दल, परिवार व समाज को छोड़कर भाजपा के पक्ष में जबरदस्त मतदान किया है. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण होते ही योगी सरकार घोषणाओं पर अमल करेगी.
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और पत्रकारों को गुलाल लगाया. इस दौरान वह विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में पिक्चर तो बन चुकी है. अभी आपने देखा वहां जिन पर जितने चुनाव हुए वह चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी जीती. वहां जो सरकार ने काम किया है निष्पक्ष और ईमानदारी से किया है.
ओवैसी और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां-जहां व जीते हैं, वह बताएं कि वह कैसे जीते हैं. वहां भी ईवीएम में गड़बड़ी है. अखिलेश यादव जहां भी चुनाव जीते हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी जीती है या भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हारे हैं. वहां पर ईवीएम कैसी थी. पंजाब में तो पूर्ण बहुमत से सरकार बनी आम आदमी पार्टी की तो वहां ईवीएम में गड़बड़ी क्यों नहीं हुई.
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद उनकी स्वयं की भी सदस्य नहीं पर जमानत जब्त हो गई. पूरे देश में कांग्रेस की जमानत जब्त होने में होने जा रही है. उन्होंने कहा 2 राज्यों को छोड़कर कहीं पर भी उनकी सरकार नहीं है.
हिन्दू महासभा के लोगों ने की नारेबाजी
फर्रुखाबाद में हिन्दू महासभा के लोगों ने जमकर महासभा आयोजन समिति के अध्यक्ष के घर पर जमकर नारेबाजी की. हिन्दू महासभा ने आरोप लगाया समिति के अध्यक्ष ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को बैन करनें की सोशल मीडिया पर अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप