फर्रुखाबादः जिले में आशिक संग नवविवाहित बेटी के ननिहाल आने की सूचना पर पहुंचे पिता ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसके बाद युवती की शादी एटा जिले में कर दी गई. 27 मार्च को युवती ससुराल से घर वापस आई थी और इसी बीच युवक भी जमानत पर छूट कर बाहर आया था. पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि जमानत पर छूटकर आया युवक सात अप्रैल को युवती को भागा ले गया. 13 अप्रैल को युवती अपने मामा के घर पहुंची तो वहीं पर आरोपी पिता ने गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी.
संज्ञान में आया है कि पिता ने बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी है. पूर्व में युवती एक युवक के साथ फरार हो गई थी. इस मामले में मुकदमा कायम किया गया था. कुछ दिनों की तलाश के बाद युवती को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया गया था. हाल ही में युवक जमानत पर छूटकर बाहर आया था और युवती दोबारा युवक के साथ चली गई. आरोपी पिता के पास से तमंचा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-अवनीश कुमार, सीओ