फर्रुखाबाद : भारत रत्न अटल जी को याद करने के लिए जिले में अटल काव्यांजलि का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सुरों की सरगम कविता तिवारी और शबीना अदीव का आना एक बड़ी बात है. इस बात की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक रमेश अवस्थी ने दी. वहीं सुरों की सरगम कविता तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दी. ये काक्रम आज शाम से शुरू होगा, जिसमें तमाम जाने-माने कवि और साहित्कार मौजूद रहेंगे.
कविता की आन बान शान कविता तिवारी के कार्यक्रम यूं ही नहीं लगते. वाजपेयी को श्रद्धांजलि और जिले की शान में चार चांद लगाने वाले इस शानदार कार्यक्रम को देखने के लिए लोग अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मधुर मिलन गेस्ट हाउस (Madhur Milan Guest House) 24 दिसंबर के ऐतिहासिक क्षण के लिए सजने लगा है. कार्यक्रम में आयोजक रमेश अवस्थी और उनके बेटे नेशनल मीडिया क्लब (National Media Club) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी (National President Sachin Awasthi) तैयारियों का स्वयं जायजा ले रहे हैं.
कविता के धनी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को यादगार बनाने के लिए जिले के तमाम साहित्यकार इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के इंतजार में लगे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप