फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम संजय सिंह ने सीओ और पुलिस फोर्स के साथ नवाबगंज क्षेत्र स्थित सपा नेता के स्कूल में छापेमारी की. कमरों के ताले तोड़कर जांच की गई तो वहां भारी मात्रा में विद्युत उपकरण रखे मिले. कमरों में कई ट्रांसफार्मर, बिजली के तार समेत अन्य सामग्री मिली. एसडीएम ने स्कूल के कमरों को सील करा दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि सपा नेता को बिजली विभाग का ठेकेदार भी है और इसीलिए यह सामान नेता के विद्यालय में रखा हुआ है. दूसरी तरफ इस सामग्री के कागज नहीं दिखा पाने पर जेई की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली के आगे मोहम्मदाबाद रोड पर सपा नेता पंकज यादव का शोभाराम पब्लिक स्कूल है. स्कूल में एसडीएम सदर तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने मंगलवार को अचानक छापा मारा. छापेमारी के दौरान विद्यालय में न तो चौकीदार मिला और न ही प्रबंधक. अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ विद्यालय प्रांगण के मेन गेट के ताले कटवाए. इस दौरान राजस्व विभाग के कई क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे.
कमरे के अंदर भारी मात्रा में बिजली के उपकरण, ट्रांसफार्मर के पार्ट्स तथा अन्य कई उपकरण रखे पाए गए. कमरों में 25 केवीए, 10केवीए और 16 केवीए के कई ट्रांसफार्मर, बंच केबल, पीसीसी पोल, तार समेत अन्य विद्युत सामग्री भारी मात्रा में रखी मिली. इसके बाद बिजली विभाग के एक्सईएन को बुलाया गया. विद्यालय में संचालित बिजली सप्लाई का भी कोई भी प्रमाण नहीं मिला. कनेक्शन फर्जी पाया गया.
अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने विद्यालय प्रबंधक पंकज यादव समेत अन्य के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी. एसडीएम संजय सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर स्कूल में जांच की गई है. स्कूल में भारी मात्रा में विद्युत सामग्री डंप मिली है. जेई दीपक कुमार की तहरीर पर थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 36 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप