फर्रुखाबाद: यादव समाज को सरेआम भद्दी गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यादव समाज को सरेआम भद्दी गालियां देकर अपमानित करने वाला वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना है. इसके कारण यादव समाज में जबरदस्त रोष है. कोतवाली फतेहगढ़ के रखा चौराहा निवासी विमल यादव ने यादव समाज को गाली-गलौज करने वाले दबंगों के खिलाफ थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
विमल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैंने आज सुबह अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल वीडियो देखा. जिसमें कमालगंज के पुराने बीयर ठेके के पास रहने वाले शिवम द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय दिवाकर द्विवेदी अपने तीन साथियों के साथ पूरे यादव समाज को भद्दी गालियां दे रहा है. वीडियो देखकर मुझे मानसिक पीड़ा हुई है. उक्त लोगों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, जो समाज के लिए ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के गेटअप में मासूम ने किया डांस, वीडियो वायरल
भद्दी गालियां देने वाले युवकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए हैं. विमल ने वीडियो की सीडी पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना कमालगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस शिवम द्विवेदी और उसके साथियों को तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप