ETV Bharat / state

Farrukhabad News: कार और बाइक सवार 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.3 किलो गांजा बरामद - फर्रुखाबाद की खबरें

फर्रुखाबाद में गांजे (ganja smuggler in farrukhabad) के साथ कार और बाइक सवार 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Farrukhabad News
Farrukhabad News
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:28 PM IST

फर्रुखाबादः जनपद में पुलिस ने कार और बाइक सवार 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक कार एवं बाइक भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.


सीओ अरुण कुमार ने इस संबंध में शनिवार को बताया है कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढ़िया तेरा में तस्करों की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने थाना नवाबगंज के ग्राम वीरपुर निवासी अजय और अठरुइया निवासी रितेश सिंह, बरेली के थाना भोजीपुरा निवासील मोहम्मद यूनुस और सरताज अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा और 12 बोर की बंदूक बरामद की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करी में शामिल एक कार एवं एक बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद यूनुस एवं सरताज कार से गांजा खरीदने आए थे. यह लोग यहां से गांजा खरीद कर बरेली ले जाते हैं. वहां से कोरियर द्वारा दिल्ली के नासिर के पास भेजते हैं. गिरफ्तार रितेश चौहान के पास अवैध बंदूक बरामद हुई है. इसके अलावा 5 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस संबंध में बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व स्वाट टीम, सर्विस लायंस टीम, सीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से गांजा प्राप्त हुआ है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों के महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1090 और 1076 व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया. एसपी के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी.

यह भी पढे़ें- Agra SSC GD Exam: सॉल्वर गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, कैश और फिंगर प्रिंट बरामद

फर्रुखाबादः जनपद में पुलिस ने कार और बाइक सवार 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक कार एवं बाइक भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.


सीओ अरुण कुमार ने इस संबंध में शनिवार को बताया है कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढ़िया तेरा में तस्करों की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने थाना नवाबगंज के ग्राम वीरपुर निवासी अजय और अठरुइया निवासी रितेश सिंह, बरेली के थाना भोजीपुरा निवासील मोहम्मद यूनुस और सरताज अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा और 12 बोर की बंदूक बरामद की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करी में शामिल एक कार एवं एक बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद यूनुस एवं सरताज कार से गांजा खरीदने आए थे. यह लोग यहां से गांजा खरीद कर बरेली ले जाते हैं. वहां से कोरियर द्वारा दिल्ली के नासिर के पास भेजते हैं. गिरफ्तार रितेश चौहान के पास अवैध बंदूक बरामद हुई है. इसके अलावा 5 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस संबंध में बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप व स्वाट टीम, सर्विस लायंस टीम, सीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से गांजा प्राप्त हुआ है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों के महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1090 और 1076 व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया. एसपी के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी.

यह भी पढे़ें- Agra SSC GD Exam: सॉल्वर गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, कैश और फिंगर प्रिंट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.