फर्रुखाबाद : जिले में चलती बाइक पर एक युवक के गले में चाइनीज मांझा फंस गया. इससे उसका गला गंभीर रूप से कट गया. युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. उसके गले से तेजी से खून बह रहा था. हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. युवक काे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक के गले में 22 टांके लगाए गए हैं.
फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर चौरासी के रहने वाले शिक्षक राजेश शर्मा का 25 वर्षीय बेटा शिवम शर्मा बुधवार काे अपने चाचा राजीव कुमार शर्मा के साथ गैस सिलेंडर भरवाने के लिए एजेंसी पर जा रहा था. राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क पर चलते समय अचानक शिवम के गले में चाइनीज मांझा फंस गया.
इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. हम दाेनाें लाेग राेड पर गिए गए. भतीजे शिवम के गले से तेजी से खून बह रहा था. चाइनीज मांझा उसके गले में लिपटा हुआ था. मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. इसके बाद लाेगाें की मदद से चाइनीज मांझे काे किसी तरह गले से अलग किया गया. बाइक और सिलेंडर सड़क पर ही छाेड़कर शिवम काे निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया.
वहां पर शिवम का उपचार किया गया. चिकित्सकाें ने गले पर 22 टांके लगाए. परिजन युवक काे घर ले गए हैं. युवक के पिता राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाए जा रहे हैं. प्रशासन काे नियमाें का उल्लंघन करने वालाें पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. पहले भी इस तरह के हादसे हाे चुके हैं. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है.