ETV Bharat / state

Farrukhabad news : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बाेले- बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह - पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर निशाना साधा.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर निशाना साधा.
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:00 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर निशाना साधा.

फर्रुखाबाद : पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शनिवार काे अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में पहुंचे. अगले दिन रविवार काे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्हाेंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी ने अब की बार ट्रंप सरकार बोला था, क्या यह सही था, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह है. अगर परमाणु शक्ति का सही इस्तेमाल हो तो कैंसर को भी ठीक कर सकती है, और अगर गलत इस्तेमाल हो तो मानवता को भी मिटा सकती है. बुलडोजर भी उसी समान कार्य करता है. अगर सही इस्तेमाल हो तो अवैध क्रिया-कलापों को मिटाता है, और अगर गलत इस्तेमाल किया जाए तो उत्पीड़न की पराकाष्ठा को भी लिखा जा सकता है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा. यह कई चरणों में राज्यों में चलेगी. रामचरित मानस पर दिए जा रहे बयानों पर कहा कि चाहे कुरान हो, गुरु ग्रंथ साहिब हाे या रामचरित मानस हो, जहां बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हो, वहां कोई प्रश्न बहुत सोच समझ कर उठाना चाहिए. अगर धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु ही टीका टिप्पणी करें तो ही बेहतर है. राजनीतिक लोगों को इनसे बचना चाहिए. धार्मिक विद्वान आपस में इस पर चर्चा करें. इसे आम जनता के बीच तब तक न लाएं जब तक आम सहमति न हो. यह भारत की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई बातें हैं.

उन्होंने कहा कहने को कोई किसी पर भी लांछन लगा दे. कोई बुरा माने या न माने, इन सब चीजों से क्या मतलब है. उन्होंने कहा मैं किसी पर कटाक्ष नहीं कर रहा हूं लेकिन, आस्थाओं को अलग रहने दें, इस पर सवाल न उठाएं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले चुनावों में सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ें. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने वहां जो भी बोला, वह सत्य बोला है. इसमें देश का कोई अपमान नहीं है.अमेरिका में जाकर मोदी जी ने अबकी बार ट्रंप सरकार बोला था, क्या यह सही था, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद मुकेश बोले, पाकिस्तान के नौजवान कह रहे हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर निशाना साधा.

फर्रुखाबाद : पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शनिवार काे अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में पहुंचे. अगले दिन रविवार काे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्हाेंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी ने अब की बार ट्रंप सरकार बोला था, क्या यह सही था, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह है. अगर परमाणु शक्ति का सही इस्तेमाल हो तो कैंसर को भी ठीक कर सकती है, और अगर गलत इस्तेमाल हो तो मानवता को भी मिटा सकती है. बुलडोजर भी उसी समान कार्य करता है. अगर सही इस्तेमाल हो तो अवैध क्रिया-कलापों को मिटाता है, और अगर गलत इस्तेमाल किया जाए तो उत्पीड़न की पराकाष्ठा को भी लिखा जा सकता है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा. यह कई चरणों में राज्यों में चलेगी. रामचरित मानस पर दिए जा रहे बयानों पर कहा कि चाहे कुरान हो, गुरु ग्रंथ साहिब हाे या रामचरित मानस हो, जहां बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हो, वहां कोई प्रश्न बहुत सोच समझ कर उठाना चाहिए. अगर धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु ही टीका टिप्पणी करें तो ही बेहतर है. राजनीतिक लोगों को इनसे बचना चाहिए. धार्मिक विद्वान आपस में इस पर चर्चा करें. इसे आम जनता के बीच तब तक न लाएं जब तक आम सहमति न हो. यह भारत की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई बातें हैं.

उन्होंने कहा कहने को कोई किसी पर भी लांछन लगा दे. कोई बुरा माने या न माने, इन सब चीजों से क्या मतलब है. उन्होंने कहा मैं किसी पर कटाक्ष नहीं कर रहा हूं लेकिन, आस्थाओं को अलग रहने दें, इस पर सवाल न उठाएं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले चुनावों में सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ें. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने वहां जो भी बोला, वह सत्य बोला है. इसमें देश का कोई अपमान नहीं है.अमेरिका में जाकर मोदी जी ने अबकी बार ट्रंप सरकार बोला था, क्या यह सही था, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद मुकेश बोले, पाकिस्तान के नौजवान कह रहे हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.