फर्रुखाबाद : जिले में गुरुवार को आगरा जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ढोल नगाड़ों से मुनादी कराकर बसपा नेता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है. गुरुवार को कुल 10 अचल संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक कुर्क की गईं इन संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ 60 लाख रुपये है. बता दें कि बसपा नेता और उसके करीबियों की अब तक करीब 100 करोड़ की संपत्ति प्रशासन कुर्क कर चुका है.
माफिया अनुपम दुबे पर 63 मुकदमे: एसपी विकास कुमार ने बताया कि पर चिह्नित माफिया अनुपम दुबे पर 63 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं. कई मुकदमे विवेचनाधीन भी हैं. बताया कि इसी क्रम में मऊदरवाजा थाना में गैंगस्टर अधिनियम के तहत पंजीकृत मुकदमे में कुर्की की कार्रवाई चल रही है. माफिया के परिजनों और उसकी खुद की प्रॉपर्टी पर पुलिस पहले से कुर्की की कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने बाजार मूल्य से करीब 100 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की हैं. आज जो कुर्क की गई है, उसमें कुल 10 अचल संपत्तियां हैं. जिसका बाजार का मूल्य करीब 10 करोड़ 60 लाख है. इससे पूर्व में भी संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं. बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है.
कुछ दिनों पहले होटल किया गया था ध्वस्त : बता दें कि फतेहगढ़ में मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे हत्या और अन्य मामलों में इस समय आगरा जेल में बंद हैं. बीते कुछ दिन पूर्व शहर में ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरुशरणम् पैलेस को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया था. ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. तब होटल के ध्वस्तीकरण को रोकने के लिए बहुत प्रयास किए गए थे. उस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने गुरुवार को बसपा नेता की संपत्तियां कुर्क की हैं.
यह भी पढ़ें : और देखते ही देखते ताश के पत्ते की भरभरा कर गिरा बसपा नेता अनुपम दुबे का होटल