फर्रुखाबाद: जनपद की गंगा नदी में अलीगढ़ की एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतका 2 मई को गंगा में डूब गई थी. 7 अप्रैल को गंगा नदी में तीन शव तैरते मिले थे. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर पढ़ने के बाद परिजनों ने महिला के शव की शिनाख्त की.
राजेपुर थाना क्षेत्र के पट्टी दारापुर गांव के पास गंगा नदी में शनिवार को तीन शव मिले थे. इसमें एक शव साधु का था और दो शव महिलाओं के थे. नदी में मिले शवों की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए थे. तीन में से एक महिला के शव की पहचान हो गई है. मृतक शशि देवी अलीगढ़ जिले के जलालपुर पिसावा गांव की निवासी थी. उसके पति मुनेंद्र कुमार ने यहां आकर शव की पहचान की.
मृतक शशि देवी 2 मई को बेटे दक्ष का मुंडन कराने के लिए बुलंदशहर जिले के अनूपशहर घाट पर परिवार संग गई थी. उसी समय गंगा स्नान करने पर परिवार के 5 सदस्य नदी में डूब गए थे. 5 में से चार लोगों के शव मौके पर मिल गए थे. लेकिन शशि देवी का शव नहीं मिला था. मृतका के पति ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर से जानकारी मिली कि इस क्षेत्र में शव मिले हैं. तभी युवक ने पत्नी के शव की खोज-बीन शुरू की. परिजन पोस्टमार्टम के बाद शशि देवी का शव लेकर घर चले गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप