फर्रुखाबाद: इन दिनों कानपुर-कासगंज रेल लाइन पर बिजली कर्मचारी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. रेलवे के विद्युतीकरण के लिए इस्कॉन कंपनी को ठेका दिया गया. जहां सैकड़ों कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी गुजरने के समय ये कर्मचारी उपर बिजली के खंभों पर खड़े होने को मजबूर हैं तो वहीं रेल प्रशासन के पास इन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कोई जवाब नहीं है. सोशल मीडिया पर ये सनसनीखेज वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जान जोखिम में डालने को मजबूर रेलवे कर्मचारी
- जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का काम हो रहा है.
- रेलगाड़ी गुजरते समय उपर खंभे के सहारे खड़े होने को कर्मचारी मजबूर हैं.
- सैकड़ों कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं.
- रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
- कानपुर-कासगंज रेल लाइन पर विद्युतीकरण हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- रश्मि जायसवाल के बेतुके बोलः परिवार संभल नहीं पाता, यूपी तो बहुत बड़ा है
बता दें इसी लाइन से रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं, जो यह सब देखकर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं इस मामले पर रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.