ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार को लेकर फर्रुखाबाद के डीएम सख्त, इस अधिकारी खिलाफ FIR कराने के निर्देश

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर बेहद सख्त है. गेहूं के खरीद के मामले में गड़बड़ी मिलने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं.

भ्रष्टाचार को लेकर फर्रुखाबाद के डीएम सख्त
भ्रष्टाचार को लेकर फर्रुखाबाद के डीएम सख्त
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:09 PM IST

फर्रुखाबाद: गेहूं के खरीद मामले में गड़बड़ी मिलने पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि यदि आगे अनियमितताएं पाई गई तो इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उपजिलाधिकारी सदर विवेक श्रीवास्तव की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि, गेहूं क्रय केंद्र हॉटगोदाम मोहम्मदाबाद में विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा बिचौलियों से किसानों के नाम पर गेहूं क्रय किया जा रहा है. बिचौलिया गेहूं लाता है तथा किसानों के खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लेता है. केंद्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन टोकन स्थिति के आधार पर किसानों से गेहूं क्रय नहीं कर शासनादेश का भी उल्लंघन किया गया है. जिसके बाद जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन निरीक्षक फर्रुखाबाद को विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के विरुद्ध गेहूं खरीद में हेराफेरी, शासनादेश का उल्लंघन करने के मामले में तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल परिसर के क्वाटर में चल रहा था अवैध गर्भपात का गोरखधंधा, SDM ने पकड़ा


जिले में है 27 केंद्र

जिले में गेहूं खरीदने के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं, जहां आए दिन शिकायतें मिलती रही हैं. संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं और जो कमियां पाई जाती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं.

फर्रुखाबाद: गेहूं के खरीद मामले में गड़बड़ी मिलने पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि यदि आगे अनियमितताएं पाई गई तो इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उपजिलाधिकारी सदर विवेक श्रीवास्तव की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि, गेहूं क्रय केंद्र हॉटगोदाम मोहम्मदाबाद में विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा बिचौलियों से किसानों के नाम पर गेहूं क्रय किया जा रहा है. बिचौलिया गेहूं लाता है तथा किसानों के खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लेता है. केंद्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन टोकन स्थिति के आधार पर किसानों से गेहूं क्रय नहीं कर शासनादेश का भी उल्लंघन किया गया है. जिसके बाद जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन निरीक्षक फर्रुखाबाद को विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के विरुद्ध गेहूं खरीद में हेराफेरी, शासनादेश का उल्लंघन करने के मामले में तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल परिसर के क्वाटर में चल रहा था अवैध गर्भपात का गोरखधंधा, SDM ने पकड़ा


जिले में है 27 केंद्र

जिले में गेहूं खरीदने के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं, जहां आए दिन शिकायतें मिलती रही हैं. संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करते हैं और जो कमियां पाई जाती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.