ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कोविड अस्पताल से 8 कर्मचारी मिले गायब, वेतन काटने का निर्देश - farrukhabad latest news

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम के निरीक्षण में जिले के कोविड L-1 अस्पताल से 8 कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने सीएमओ को संबंधित कर्मियों का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम मानवेंद्र सिंह के साथ अस्पताल के कर्मचारी.
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम मानवेंद्र सिंह के साथ अस्पताल के कर्मचारी.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:56 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के डॉ. अनार सिंह मेडिकल कॉलेज स्थित एल-1 अस्पताल का डीएम मानवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल से आठ कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को संबंधित कर्मियों का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.


डीएम मानवेंद्र सिंह ने डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कॉलेज में बने एल-1 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो पाया चला कि केके त्यागी, शिखा कटियार सीएचओ, अमित कुमार एलटी, सफाई कर्मचारी पंकज, बृजेश कुमार, आकाश, रवि कुमार और शैलेंद्र अनुपस्थित हैं. इस पर डीएम ने सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि ड्यूटी पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं होने की दशा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से गुपचुप तरीके से बाहर जा सकता है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वार्ड में सफाई न होने की शिकायत

डीएम ने L-1 अस्पताल के कंट्रोल रूम से ही कोरोना मरीजों से फोन पर वार्ता कर खाने-पीने, साफ-सफाई, दवा आदि की जानकारी ली. कुछ मरीजों ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई ठीक से नहीं होती है. इस पर डीएम ने सीएमओ से कड़ी नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कराए जाने के निर्देश दिए.

फर्रुखाबाद: जनपद के डॉ. अनार सिंह मेडिकल कॉलेज स्थित एल-1 अस्पताल का डीएम मानवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल से आठ कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को संबंधित कर्मियों का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए.


डीएम मानवेंद्र सिंह ने डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कॉलेज में बने एल-1 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो पाया चला कि केके त्यागी, शिखा कटियार सीएचओ, अमित कुमार एलटी, सफाई कर्मचारी पंकज, बृजेश कुमार, आकाश, रवि कुमार और शैलेंद्र अनुपस्थित हैं. इस पर डीएम ने सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि ड्यूटी पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं होने की दशा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से गुपचुप तरीके से बाहर जा सकता है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वार्ड में सफाई न होने की शिकायत

डीएम ने L-1 अस्पताल के कंट्रोल रूम से ही कोरोना मरीजों से फोन पर वार्ता कर खाने-पीने, साफ-सफाई, दवा आदि की जानकारी ली. कुछ मरीजों ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई ठीक से नहीं होती है. इस पर डीएम ने सीएमओ से कड़ी नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कराए जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.