फर्रुखाबाद: जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह खेत में एक युवती का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. युवती के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम उसकी बेटी दवा लेने की बात कहकर घर से बाजार गई थी. लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चला. पुलिस को बताया कि उसे उम्मीद थी कि उसकी पुत्री घर वापस आ जाएगी. इसलिए उसने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. लेकिन गांव में सड़क किनारे खेत में उसका शव पाया गया. परिजनों ने युवती की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. मौके पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक खेत में एक युवती का शव पाया गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है. युवती की हत्या की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी की जा रही है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Azamgarh Murder: विवाद के बाद पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला, बेड के नीचे मिला शव