ETV Bharat / state

त्योहारों को लेकर फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, खुले में धार्मिक आयोजन पर लगी रोक - शांति व्यवस्था कमेटी की बैठक फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था कमेटी की ओर से एक बैठक की गई. इस बैठक में त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:15 PM IST

फर्रुखाबाद: डीएम संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इस बैठक में कहा गया कि नगर निकाय चुनाव की वजह से जनपद में आचार संहिता लागू है. इसलिए यह ध्यान रखा जाए कि कोई पार्टी बड़ा आयोजन न करे. साथ ही कोई भी कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर न किया जाए. त्योहारों पर जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वह सभी शासन के निर्देशानुसार ही किए जाएं.

फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी धर्म पर कोई टीका टिप्पणी ना करें. टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही धार्मिक स्थल का उपयोग प्रचार प्रसार के लिए ना किया जाए. आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया जाए. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. उस पर भी कोई टीका टिप्पणी न करें. यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी धार्मिक कार्यक्रम चाहरदिवारी के अंदर ही आयोजित किए जाएं. कोई भी धार्मिक कार्यक्रम खुले में नहीं किया जाएगा.

इसके साथ ही डीएम ने उपस्थित सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिको को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी. डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने कहा कि आगामी त्योहारों पर विद्युत पेयजल की बेहतर सप्लाई दी जाए. इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्बंधित अधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद: डीएम संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इस बैठक में कहा गया कि नगर निकाय चुनाव की वजह से जनपद में आचार संहिता लागू है. इसलिए यह ध्यान रखा जाए कि कोई पार्टी बड़ा आयोजन न करे. साथ ही कोई भी कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर न किया जाए. त्योहारों पर जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वह सभी शासन के निर्देशानुसार ही किए जाएं.

फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी धर्म पर कोई टीका टिप्पणी ना करें. टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही धार्मिक स्थल का उपयोग प्रचार प्रसार के लिए ना किया जाए. आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया जाए. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. उस पर भी कोई टीका टिप्पणी न करें. यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी धार्मिक कार्यक्रम चाहरदिवारी के अंदर ही आयोजित किए जाएं. कोई भी धार्मिक कार्यक्रम खुले में नहीं किया जाएगा.

इसके साथ ही डीएम ने उपस्थित सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिको को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी. डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने कहा कि आगामी त्योहारों पर विद्युत पेयजल की बेहतर सप्लाई दी जाए. इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्बंधित अधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.