ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़ के बाद पुलिस सक्रिय, विकास दुबे की तलाश में फर्रुखाबाद सीमा सील - कानपुर मुठभेड़ के बाद फर्रुखाबाद की सीमा सील

यूपी के कानपुर में हुई मुठभेड़ के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. इसके चलते पुलिस ने कानपुर जोन की सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

farrukhabad news
कानपुर मुठभेड़ के बाद फर्रुखाबाद की सीमा सील
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में दबिश के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है. कानपुर जोन के सभी बॉर्डर समेत फर्रुखाबाद की सीमाएं सील कर दी गई हैं. पुलिस बल वाहनों की चेकिंग कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

विकास दुबे की तलाश में जुटी पुलिस
कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरु गांव में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, वहीं सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही डीजीपी के निर्देश पर एडीजी ने कानपुर जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल सीमाएं सील कर सघन चेकिंग अभियान के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद फर्रुखाबाद जिले में पड़ने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. वहीं चेकिंग में लगे प्रभारी निरीक्षक फरार आरोपी विकास दुबे की तस्वीर लेकर संदिग्ध की तलाश कर रही है.

बैरिकेडिंग लगा वाहनों की चल रही जांच
डीजीपी के निर्देश के बाद फर्रुखाबाद में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है. जिले की तीन सीमाएं सील कर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने जहानगंज थाना क्षेत्र के छिबरामऊ रोड, कमालगंज थाना क्षेत्र खुदागंज, मोहम्मदाबाद के मदनपुर की सीमाओं को सील करा दिया.

एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ सीमाओं पर जाकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक पुलिस टीम जिले के बार्डर पर अलर्ट है. सभी सर्किल के सीओ बैरिकेडिंग लगा वाहनों की जांच कर निगरानी कर रहे हैं.

फर्रुखाबाद: जिले के चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में दबिश के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है. कानपुर जोन के सभी बॉर्डर समेत फर्रुखाबाद की सीमाएं सील कर दी गई हैं. पुलिस बल वाहनों की चेकिंग कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

विकास दुबे की तलाश में जुटी पुलिस
कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरु गांव में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, वहीं सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही डीजीपी के निर्देश पर एडीजी ने कानपुर जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल सीमाएं सील कर सघन चेकिंग अभियान के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद फर्रुखाबाद जिले में पड़ने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. वहीं चेकिंग में लगे प्रभारी निरीक्षक फरार आरोपी विकास दुबे की तस्वीर लेकर संदिग्ध की तलाश कर रही है.

बैरिकेडिंग लगा वाहनों की चल रही जांच
डीजीपी के निर्देश के बाद फर्रुखाबाद में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है. जिले की तीन सीमाएं सील कर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने जहानगंज थाना क्षेत्र के छिबरामऊ रोड, कमालगंज थाना क्षेत्र खुदागंज, मोहम्मदाबाद के मदनपुर की सीमाओं को सील करा दिया.

एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ सीमाओं पर जाकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक पुलिस टीम जिले के बार्डर पर अलर्ट है. सभी सर्किल के सीओ बैरिकेडिंग लगा वाहनों की जांच कर निगरानी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.