ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में शराब पीने से व्यापारियों की मौत मामले में तीन पर हत्या का केस दर्ज, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:30 PM IST

फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने से दो व्यापारियों समेत तीन लोगों की मौत मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें दुकान मालिक, गोदाम प्रभारी और ठेके का सेल्समैन के शामिल हैं. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
फर्रुखाबाद में शराब पीने से व्यापारियों की मौत

फर्रुखाबाद: अंग्रेजी शराब पीने से दो व्यापारियों समेत तीन लोगों की मौत मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें दुकान मालिक, गोदाम प्रभारी और ठेके का सेल्समैन के शामिल हैं. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुकान मालिक की तलाश जारी है.

दरअसल, गुरुवार को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर गांव में सरकारी ठेके से लाई गई शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें गांव के जितेंद्र सिंह, उनके पड़ोसी मोनू के अलावा कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी ओमवीर सिंह चौहान की मौत हुई थी. मामले में मृतक ओमवीर सिंह के बेटे विपिन सिंह ने जहानगंज पुलिस को मामले की तहरीर दी थी.

इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भोजापुर निवासी सेल्समैन श्याम पाल, वाराणसी के बसांव थानाक्षेत्र निवासी गोदाम प्रभारी महेश सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी ठेकेदार विनोद पाल के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या, उत्पाद शुल्क एवं आबकारी अधिनियम के तहत उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकान मालिक की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब से मौत मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारी, हिरासत में ठेका मालिक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने डॉ. विजय अनुरागी, डॉ अमित अग्रवाल, डॉक्टर सोमेश अग्निहोत्री के पैनल ने पोस्टमार्टम किया मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया. जहर की आशंका के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है. इसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ. वहीं, मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने जिले की सभी दुकानों की जांच शुरू कराई है. यहां अंग्रेजी शराब की 61 दुकानों की जांच के लिए लखनऊ, आगरा, मैनपुरी तथा कन्नौज के अधिकारियों को लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: अंग्रेजी शराब पीने से दो व्यापारियों समेत तीन लोगों की मौत मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें दुकान मालिक, गोदाम प्रभारी और ठेके का सेल्समैन के शामिल हैं. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुकान मालिक की तलाश जारी है.

दरअसल, गुरुवार को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर गांव में सरकारी ठेके से लाई गई शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें गांव के जितेंद्र सिंह, उनके पड़ोसी मोनू के अलावा कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी ओमवीर सिंह चौहान की मौत हुई थी. मामले में मृतक ओमवीर सिंह के बेटे विपिन सिंह ने जहानगंज पुलिस को मामले की तहरीर दी थी.

इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भोजापुर निवासी सेल्समैन श्याम पाल, वाराणसी के बसांव थानाक्षेत्र निवासी गोदाम प्रभारी महेश सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी ठेकेदार विनोद पाल के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या, उत्पाद शुल्क एवं आबकारी अधिनियम के तहत उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकान मालिक की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब से मौत मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारी, हिरासत में ठेका मालिक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने डॉ. विजय अनुरागी, डॉ अमित अग्रवाल, डॉक्टर सोमेश अग्निहोत्री के पैनल ने पोस्टमार्टम किया मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया. जहर की आशंका के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है. इसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ. वहीं, मिलावटी शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने जिले की सभी दुकानों की जांच शुरू कराई है. यहां अंग्रेजी शराब की 61 दुकानों की जांच के लिए लखनऊ, आगरा, मैनपुरी तथा कन्नौज के अधिकारियों को लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.