ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने हाथरस कांड में CBI जांच का किया समर्थन

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि हाथरस की घटना को राजनीति रंग देने वाले राजस्थान में पुजारी की हत्या होने पर वहां क्यों नहीं गए? वे हाथरस कांड में CBI जांच का समर्थन करते हैं.

बैठक करते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्य.
बैठक करते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्य.

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि हाथरस कांड में सीबीआई जांच का वे समर्थन करते हैं. इस मामले से जुड़े बच्चों का नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दल साजिश कर राजपूतों के नाम से फर्जी संगठन बनाकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनकी जांच होनी चाहिए. प्रदेश में जातीय दंगा फैलाने की कोशिश की गई थी. राजपूतों पर जहां भी अन्याय होगा, क्षत्रिय महासभा आगे आएगी. उन्होंने जेल में बंद युवकों को निर्दोष बताते हुए तुरंत रिहा किए जाने की मांग की.

देशभर में घूमेगी रामराज्य संकल्प यात्रा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को फर्रुखाबाद में बैठक की. बैठक के दौरान हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि ने घोषणा की कि क्षत्रिय महासभा के साथ मिलकर वह देश भर में रामराज्य संकल्प यात्रा का आयोजन करेंगे. यात्रा का उद्देश हिंदुओं को संगठित करने का होगा. उन्होंने पालघर में हुई 3 साधुओं की हत्या की घटना में सीबीआई को जांच सौंपे जाने की मांग की.

इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि, महासभा प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुखबीर सिंह, भदौरिया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान, डीएस राठौर आदि मौजूद रहे.

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि हाथरस कांड में सीबीआई जांच का वे समर्थन करते हैं. इस मामले से जुड़े बच्चों का नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दल साजिश कर राजपूतों के नाम से फर्जी संगठन बनाकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनकी जांच होनी चाहिए. प्रदेश में जातीय दंगा फैलाने की कोशिश की गई थी. राजपूतों पर जहां भी अन्याय होगा, क्षत्रिय महासभा आगे आएगी. उन्होंने जेल में बंद युवकों को निर्दोष बताते हुए तुरंत रिहा किए जाने की मांग की.

देशभर में घूमेगी रामराज्य संकल्प यात्रा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को फर्रुखाबाद में बैठक की. बैठक के दौरान हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि ने घोषणा की कि क्षत्रिय महासभा के साथ मिलकर वह देश भर में रामराज्य संकल्प यात्रा का आयोजन करेंगे. यात्रा का उद्देश हिंदुओं को संगठित करने का होगा. उन्होंने पालघर में हुई 3 साधुओं की हत्या की घटना में सीबीआई को जांच सौंपे जाने की मांग की.

इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि, महासभा प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुखबीर सिंह, भदौरिया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौहान, डीएस राठौर आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.