फर्रुखाबाद: जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपल जांच के आंकड़े गलत भेजने का मामला प्रकाश में आया है. शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल तक 97 सैंपल भेजे जा चुके थे. इसके बाद 13 अप्रैल को 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसके बाद कुल भेजे गए सैंपलों की संख्या 112 होनी चाहिए थी, लेकिन रिपोर्ट में 123 लिख दिया गया. अब 11 मरीजों की फर्जी सैंपलिंग की संख्या बढ़ाकर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.
इस मामले का खुलासा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की रिपोर्ट में हुआ. वहीं मीडिया में मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि गलती किस स्तर पर और कैसे हुई.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
विभाग में कोई गड़बड़ी हुई होगी. फिलहाल अभी तक जनपद में कोई भी केस पाॅजिटिव नहीं पाया गया है.अगर कोई संदिग्ध केस आता है तो उसकी सैंपलिंग की जाती है.
मानवेंद्र सिंह,जिलाधिकारी