फर्रुखाबादः जिले में अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सबलपुर में 125 एकड़ भूमि पर 68 ग्रामीणों को फर्जी पट्टे आवंटित करने का मामला सामने आया है. फर्जी पट्टा होने का मामला प्रकाश में आने पर डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है. लेकिन एडीएम और एसडीएम कायमगंज का स्थानांतरण होने से जांच ठंडे बस्ते में चली गई. वहीं, ग्रामीण जमीन की पैशाइश नहीं होने दे रहे हैं और धरना शुरू कर दिया है.
कई सालों से फर्जी पट्टे की भूमि पर अनाज पैदा करते चले आ रहे किसानों के सामने अब जिला प्रशासन मुसीबत का हल लेकर खड़ा हो गया है. अपनी जमीन हाथ से जाते देख ग्रामीण घरों से निकल कर खेतों में आकर धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीण परिवार के साथ खेत में तंबूओं में डेरा जमाए हुए हैं.
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. लेकिन एडीएम व एसडीएम का स्थानांतरण हो गया है. अब उनके स्थान पर नए अधिकारी आए हैं. जिसमें सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट जैसे ही आती है.उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.