फर्रुखाबादः कायमगंज तहसील परिसर में आवारा कुत्ते के मुंह में भ्रूण को देखकर गुरुवार को हड़कंप मच गया. लोगों ने कुत्तों को भगाया तो वो भ्रूण छोड़कर भाग गए. सूचना पर पहुंची कायमगंज पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भ्रूण को आवारा कुत्ते ने लाया
एक आवारा कुत्ता खून से लिपटे हुए पॉलीथिन में एक भूण को तहसील परिसर में खीच लाया. इसी बीच एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी. उसके शोर मचाते ही अन्य लोग कुत्ते की ओर दौड़े तो वह भ्रूण को छोड़कर भाग गया.
आसपास के लोगों में रोष
चौकी प्रभारी दिनेश भारती मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. आसपास के लोगों का कहना है कि जिले के कुछ अस्पतालों में अवैध गर्भपात का धंधा चल रहा है. सभी उस मां को कोसते नजर आए, जिसने बच्चे को जन्म के पहले ही मार दिया.