फर्रुखाबादः जिले में पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ (contract electrician in farrukhabad) के बैनर तले संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भोलेपुर बिजली दफ्तर में धरने पर बैठे. कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता ने कर्मचारी नेताओं से बातचीत कर धरना प्रदर्शन खत्म करने को कहा. कर्मचारियों ने कहा कि 3 माह का मानदेय और समस्याओं के समाधान के बाद आंदोलन खत्म होगा.
बुधवार को बड़ी संख्या में संविदा बिजली कर्मी भोलेपुर बिजली दफ्तर में एकत्र हुए और फिर यहां धरना प्रदर्शन कर बैठ गये. कर्मचारियों ने कहा कि एक कंपनी के माध्यम से 630 कर्मचारियों की तैनाती वर्ष 2019 में की गई थी. जबकि चालू वर्ष में दूसरी कंपनी से 587 कर्मचारियों का मई, जून और जुलाई माह में वेतन का भुगतान किया गया है. 43 कर्मचारियों के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.
कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी संविदा कर्मचारी को अगस्त से अक्तूबर माह तक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. संविदा कर्मचारियों के वेतन, ईपीएफ के मद में कटे पैसे को मई से भविष्य निधि खाते में जमा नहीं कराया गया है.नए कर्मचारियों को रखकर वेतन दिलाया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. कर्मचारी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.इसके बाद भी उन्हें समय से मानदेय नहीं मिल रहा है. कई बार समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज उठायी जा चुकी है. हर बार भरोसा दिया गया लेकिन इसके बाद भी समस्यायें हल नहीं हुई हैं. अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. मानदेय लेकर ही हटेंगे.
संघ के प्रमुख रामकिशन ने बताया कि जिले के सभी संविदा कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे. एक संविदा कर्मी बिजली सब स्टेशन पर रहेगा लेकिन कार्य में कोई सहयोग नहीं करेगा. इसको लेकर बड़े अधिकारियों को भी बता दिया गया है.
यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को ऐसे खींच ले गई मौत, देखिए Video