फर्रुखाबाद : वित्तीय वर्ष में अब मात्र 10 दिन शेष हैं. बिजली विभाग का 1,65,925 उपोक्ताओं पर 309 करोड़ बकाया है. अब विद्युत विभाग जिले में बकायेदारी 1,65,925 उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी में है.
1,65,925 उपभोक्ताओं को बिजली विभाग का नोटिस
दरअसल, विभाग की ओर से घरेलू व नलकूप उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए एकमुश्त योजना चालू की गई है. उपभोक्ता 31 मार्च तक बिल जमाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. शहरी व ग्रामीण खंड के 1,65,925 भुगतान पर बिजली विभाग का 309 करोड़ बकाया चल रहा है. वहीं अधिशासी अभियंता कायमगंज एसके अग्रवाल ने बताया बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है. उनसे शत-प्रतिशत वसूली का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ
एचटी लाइन के नीचे मकान बनाने वालों को नोटिस
एचटी लाइन के नीचे मकान बनाने वाले 21 लोगों को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं. अधिशासी अभियंता नगरी राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया निर्माण कराने वालों को भी नोटिस भेजा है.