ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत के बाद 5 गांवों में चुनाव स्थगित

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को फर्रुखाबाद में भी वोटिंग होनी है. लेकिन, जिले के 5 गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के कारण इन गांवों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. पिछले दिनों इन गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई थी.

जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:26 PM IST

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को जिले में भी वोटिंग होनी है. लेकिन कल जिले के 5 गांवों में वोट नहीं डाले जाएंगे. इन गांवों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इन गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत होने के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

पांच प्रधान प्रत्याशी की हुई मौत
कमालगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ोसा प्रधान पद उम्मीदवार जलीस अहमद व अजीजलपुर में अनीस अहमद की मौत के बाद यहां चुनाव स्थगित किए गए. प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा तिथि तय होने पर आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत

वहीं शमशाबाद के ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई में प्रधान पद प्रत्याशी वेदराम कठेरिया, राजेपुर के ग्राम भुसेरा में प्रधान पद प्रत्याशी अनुपम सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. यहां भी चुनाव स्थगित हो गए हैं. इसी प्रकार ब्लॉक बढ़पुर गांव महारूपुर सहजू के प्रधान पद के प्रत्याशी भगवानदास की मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित हो गया है.

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को जिले में भी वोटिंग होनी है. लेकिन कल जिले के 5 गांवों में वोट नहीं डाले जाएंगे. इन गांवों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इन गांवों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत होने के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

पांच प्रधान प्रत्याशी की हुई मौत
कमालगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ोसा प्रधान पद उम्मीदवार जलीस अहमद व अजीजलपुर में अनीस अहमद की मौत के बाद यहां चुनाव स्थगित किए गए. प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा तिथि तय होने पर आगे की प्रक्रिया कराई जाएगी.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत

वहीं शमशाबाद के ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई में प्रधान पद प्रत्याशी वेदराम कठेरिया, राजेपुर के ग्राम भुसेरा में प्रधान पद प्रत्याशी अनुपम सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. यहां भी चुनाव स्थगित हो गए हैं. इसी प्रकार ब्लॉक बढ़पुर गांव महारूपुर सहजू के प्रधान पद के प्रत्याशी भगवानदास की मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.