फर्रुखाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए चल रहा जोर शोर से प्रचार-प्रसार शनिवार शाम 6 बजे थम गया. फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के 17 लाख वोटर 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 1949 बूथ बनाए गए हैं. वहीं प्रशासन ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
- कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की.
- इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में 227 मॉडल बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है.
- यहां पर मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा मुस्लिम बहुल 223 बूथों को पर्दानशी बूथ के तौर पर चयनित किया गया है.
- यहां पोलिंग पार्टी में कम से कम एक महिला कर्मचारी तैनात की जाएगी. वहीं 301 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.
- सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी.
तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव के लिए 28 निरीक्षक, 436 उपनिरीक्षक, 406 हेड कांस्टेबल, 2759 सशस्त्र आरक्षी, 180 निसशस्त्र आरक्षी और 3566 होमगार्ड्स तैनात किए गए. इसके अलावा 15 कंपनी पीएसी और सीएपीएफ मिलाकर फोर्स रहेगी.
हर बूथ पर नियुक्त होंगे तीन एजेंट
डीएम मोनिका रानी का कहना है कि पोलिंग एजेंट का संबंधित मतदान केंद्र क्षेत्र में होना आवश्यक है. एक बूथ पर तीन एजेंट नियुक्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा 4 बजे से जो एजेंट बूथ पर मौजूद होंगे, वही मतदान के अंत तक रहेंगे. चुनाव कार्य से जुड़े कार्मिक ईडीसी के आधार पर अपना वोट किसी भी मतदान केंद्र पर डाल सकेंगे.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए गया इंतजाम
डीएम ने कहा कि हर बूथ पर 5:45 बजे मॉक पोल अवश्य शुरू कर दिया जाएगा. मॉक पोल के दौरान यदि कोई मशीन खराब होती है तो उसे तत्काल बदला जाएगा. यदि मतदान के दौरान कंट्रोल यूनिट या बैलेट यूनिट खराब होती है तो तीनों मशीनें बदली जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से इंतजाम किया गया है.