फर्रुखाबाद: जिले के रसीदपुर गांव में बुधवार को आठ वर्षीय बच्ची खेलते समय बोरवेल में अचानक गिर गई. यह देख आस-पास मौजूद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ उसे निकालने का प्रयास शुरू किया. कुछ ही देर में अधिकारियों के साथ सेना के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए और सेना ने बच्ची को निकालने के लिएरेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया.
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर में स्वर्गीय नरेश चंद्र की आठ वर्षीय पुत्री सीमा दोपहर करीब तीन बजे घर के पास खेल रही थी. वहीं पास वाले घर में ताऊ महेश सिंह समर्सिबल पंप के लिए बोरिंग करवा रहे थे तब हीदोपहर में बोरिंग करने वाले मजदूर बोरवेल खुला छोड़ कर खाना खाने चले गए. इसी दौरान खेलते हुए सीमा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. पड़ोसी राम दुलारे ने उसे गिरता देख शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ मां उर्मिला देवी, भाई आदेश कुमार मौके पर पहुंच गए. बोरवेल में गिर जाने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने डायल -100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
वहीं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर सुरेंद्र तिवारी और एसडीएम अमित आसेरी तुरंत गांव पहुंचे. पुलिस ने सीमा को निकालने के लिए सेना को मौके पर बुलाकर बचाव कार्य शुरू कर दिए. सिखलाई रेजीमेंट के जवानों ने पहुंचकर बोरवेल के पास ही जेसीबी से दूसरा गड्ढा खुदवाकर रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया है.