ETV Bharat / state

मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द मिलेगी 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

फर्रुखाबाद में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर 30 लाख की अनुग्रह राशि शासन की ओर से जारी करने के आदेश हैं. इसी को लेकर डीएम मानवेंद्र सिंह ने बुधवार तक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द मिलेगी 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द मिलेगी 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:27 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर 30 लाख की अनुग्रह राशि शासन की ओर से जारी करने का आदेश है. इसी के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने की दशा में कर्मचारी आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा. स्थाई विकलांगता पर भी शासन मुआवजा देगा. डीएम मानवेंद्र सिंह ने बुधवार तक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा

पंचायत चुनाव में तैनात किए गए कर्मचारियों की मृत्यु और विकलांगता की दशा में दी जाने वाली अनुग्रह राशि के भुगतान के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण, मतदान के मतगणना के कामों में कर्मचारियों के अलावा पुलिस, पीएसी और सैनिकों को भी शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण


निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में 30 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता की दशा में 15 लाख रुपये और साढ़े सात लाख की अनुग्रह राशि अनुमन्य है. निर्वाचन अवधि की मतगणना निवास स्थान से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने पर ड्यूटी समाप्त कर वापस निवास स्थान तक पहुंचने की अवधि तक ही मान्य है.

वहीं, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों से शासनादेश में दिए गए निर्देशों के तहत अनुग्रह राशि के लिए अर्ह कर्मचारी हैं, उनके आश्रितों की सूचना निर्धारित रूप से 12 मई तक उपलब्ध कराने के आदेश जारी किये गये हैं. कोरोना और गैर कोरोना मृत्यु के मामले की सूचना अलग-अलग प्रारूप में मांगी गई है.

फर्रुखाबादः जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर 30 लाख की अनुग्रह राशि शासन की ओर से जारी करने का आदेश है. इसी के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने की दशा में कर्मचारी आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा. स्थाई विकलांगता पर भी शासन मुआवजा देगा. डीएम मानवेंद्र सिंह ने बुधवार तक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा

पंचायत चुनाव में तैनात किए गए कर्मचारियों की मृत्यु और विकलांगता की दशा में दी जाने वाली अनुग्रह राशि के भुगतान के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण, मतदान के मतगणना के कामों में कर्मचारियों के अलावा पुलिस, पीएसी और सैनिकों को भी शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण


निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में 30 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता की दशा में 15 लाख रुपये और साढ़े सात लाख की अनुग्रह राशि अनुमन्य है. निर्वाचन अवधि की मतगणना निवास स्थान से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने पर ड्यूटी समाप्त कर वापस निवास स्थान तक पहुंचने की अवधि तक ही मान्य है.

वहीं, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों से शासनादेश में दिए गए निर्देशों के तहत अनुग्रह राशि के लिए अर्ह कर्मचारी हैं, उनके आश्रितों की सूचना निर्धारित रूप से 12 मई तक उपलब्ध कराने के आदेश जारी किये गये हैं. कोरोना और गैर कोरोना मृत्यु के मामले की सूचना अलग-अलग प्रारूप में मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.