ETV Bharat / state

दो महिलाओं की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - फतेहगढ़ कोतवाली

फर्रुखाबाद जिले में दो महिलाओं की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद उनके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. वहीं अतिरिक्त दहेज मांगने वाले प्रधानाचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दो महिलाओं की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप
दो महिलाओं की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:41 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में दो महिलाओं की मौत का मामला समाने आया है. प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद उनके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने पति सहित 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरा मामला जो है उसमें प्रधानाचार्य की पत्नी का भी शव फांसी पर लटका मिला था. इस मामले में मृतक के भाई राजीव यादव ने प्रधानाचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतक महिला के पिता ने दी तहरीर

बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी गोविंद की शादी 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा कस्बा अलीगंज के मोहल्ला राधा-कृष्ण निवासी रवि कुमार की बेटी शिवानी के साथ हुई थी. शुक्रवार शाम महिला के प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंचे पिता रवि कुमार ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने पति रवि कुमार, ससुर बाल किशन, सास पुष्पा देवी, देवर कुलदीप और कुमारपाल, ननद नेमा, उषा और आशा के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी. वहीं सीओ राजवीर सिंह गौर और थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप

दूसरा मामला जनपद कन्नौज के किसवापुर निवासी राजीव यादव ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रपुरा राजा नगला निवासी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित यादव और उनकी मां रामबेटी, बहन पिंकू, सानू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इस दौरान राजीव यादव ने बताया कि उनकी बहन गुंजन की शादी रोहित यादव के साथ हुई थी. शादी में 20 लाख रुपए खर्च हुए थे. इसके बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग लगातार किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-महिला की मौत पर मायके वाले पुलिस की गाड़ी के आगे लेटे, जानिए पूरा मामला

फर्रुखाबाद : जिले में दो महिलाओं की मौत का मामला समाने आया है. प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद उनके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने पति सहित 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरा मामला जो है उसमें प्रधानाचार्य की पत्नी का भी शव फांसी पर लटका मिला था. इस मामले में मृतक के भाई राजीव यादव ने प्रधानाचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतक महिला के पिता ने दी तहरीर

बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी गोविंद की शादी 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा कस्बा अलीगंज के मोहल्ला राधा-कृष्ण निवासी रवि कुमार की बेटी शिवानी के साथ हुई थी. शुक्रवार शाम महिला के प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंचे पिता रवि कुमार ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने पति रवि कुमार, ससुर बाल किशन, सास पुष्पा देवी, देवर कुलदीप और कुमारपाल, ननद नेमा, उषा और आशा के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी. वहीं सीओ राजवीर सिंह गौर और थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप

दूसरा मामला जनपद कन्नौज के किसवापुर निवासी राजीव यादव ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रपुरा राजा नगला निवासी परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित यादव और उनकी मां रामबेटी, बहन पिंकू, सानू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इस दौरान राजीव यादव ने बताया कि उनकी बहन गुंजन की शादी रोहित यादव के साथ हुई थी. शादी में 20 लाख रुपए खर्च हुए थे. इसके बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग लगातार किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-महिला की मौत पर मायके वाले पुलिस की गाड़ी के आगे लेटे, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.