फर्रुखाबाद: जिले के याकूतगंज में गंदगी से पनपी बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है. गांव में दर्जनों लोग अभी भी बीमारी की चपेट में हैं. ईटीवी की खबर के असर के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी. खुद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह पूरे अमले के साथ गांव पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, गांव में बीमारी की वजह कोई और नहीं बल्कि भीषण गंदगी है. गंदगी से पनपे मच्छरों की वजह से गांव में एक के बाद एक परिवार बीमारी की चपेट में आ गए हैं. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में याकूतगंज के कई परिवार इलाज करा रहे हैं. गांव में जब एक व्यक्ति की बीमारी से मौत हुई तो लोग भयभीत हो गए. स्वास्थ्य टीम ने तीसरे दिन भी गांव में डेरा डालकर मरीजों का चेकअप किया. इसमें से दो लोगों को कोरोना निकला है. जिन लोगों को डेंगू बताकर भर्ती कराया गया था, उन मरीजों को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. याकूतगंज गांव में पिछले दस दिन में दर्जनों परिवार बुखार की चपेट में आ गए.
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि एक गांव में गंदगी देखने को मिली है. वहां पर संबंधित अधिकारी को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है कि कैंप लगाकर डेंगू और कोरोना की जांच की जाए.