फर्रुखाबाद: जिले में गंगा तट पर लगने वाला मेला रामनगरिया के संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में शामिल कमेटी के सदस्यों ने मेले की सुरक्षा-व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में सहयोग करने की बात अधिकारियों के समक्ष रखी. वहीं अधिकारियों ने सदस्य मेला कमेटी से नियमों का पालन कर मेले के आयोजन के निर्देश दिए.
जिला प्रशासन को पैंटून पुल बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मेला रामनगरिया जिले की पहचान है. कुंभ के बाद फर्रुखाबाद जनपद में ही इतने बड़े मेले का आयोजन होता है. इस बार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मेले में सभी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा. मेले में 20 से 25 दिन तक सरकारी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जाए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मेले के आयोजन से पहले पैंटून पुल का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को मेला परिसर तक पहुंचने में सहूलियत हो.
कोविड-19 नियमों का पालन कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में हिस्सा ले रहे सभी लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न किए जाने की भी बात कही. साथ ही मेला परिसर और गंगा तट पर सफाई व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने कहा कि मेले में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.