फर्रुखाबाद : बुधवार को फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मोहम्मदाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र(CHC) का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के अचानक अस्पताल पहुंचने पर हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
अस्पताल में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए. ड्यूटी करने में लापरवाही कर रहे कर्मचारियों में डॉ. सौरभ, डॉ. प्रशान्त, आराधना चौधरी, सुबोध कुमार एलटी, ललिता श्रीवास्तव, अमित कुमार, सोहित दुबे, विनय, सोनी वार्ड आया एवं आरबीएसके टीम के कर्मचारी शामिल हैं.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर को चेक करके अस्पताल में देखे गए मरीजों की जानकारी जुटाई. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टोर व स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत करके स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में बातचीत की.
जिलाधिकारी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिलने वालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस संबंध में संतोषजनक जबाब न मिलने की स्थिति में संवेदनहीनता करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने सीएचसी केंन्द्र पर कोविड टीकाकरण की स्थिति जानी
बुधवार को मोहम्मदाबाद सीएचसी केंन्द्र पर फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीएचसी केंन्द्र पर हुए कोविड टीकाकरण की जानकारी जुटाई. अस्पताल के डॉक्टरों ने जिलाधिकारी को बताया कि अस्पताल में 48 लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है.
इसे पढ़ें- Omicron variant: पीएम मोदी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, कल ले सकते हैं अहम फैसला