फर्रुखाबाद: जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में जमकर दोनों साइड से ईंट-पत्थर चले. इससे कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
फर्रुखाबाद कोतवाली फतेहगढ़ के हाथीखाना का मामला है. पीड़ित सोहेल का शौकत अली से जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. वहीं, आरोपी शौकत अली अपने बेटों और साथियों के साथ अलीगढ़ सोहेल से बातचीत करने आया था, लेकिन वह अपने साथियों समेत पीड़ित से मारपीट करने लगा. इससे झगड़े में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए.
भाजपा के जीतने पर 4 बीघे खेत हार गया सपा समर्थक, विपक्षी समर्थक से लगाई थी शर्त
आरोपी को मारपीट करते देख आस-पास मौजूद लोग बचाने पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी देते हुए सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मकान को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले, जिससे कई लोगों के सिर में गंभीर चोट आईं है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप