फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने सेंट्रल और जिला कारागार पहुंचकर सेंट्रल जेल अधीक्षक एसएमएच रिजवी के साथ बंदियों की बैरक और अस्पताल समेत जेल के खेतों और बगीचों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं पूछीं.
पुलिस महानिदेशक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
डीआईजी जेल आनंद कुमार ने शनिवार को जेल का भोजनालय, निर्माणाधीन वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम समेत बंदियों की बैरक का भी निरीक्षण किया. डीआईजी आनंद ने बताया कि कई बंदियों ने तबादला करने की मांग रखी है. सेंट्रल जेल में बंद वह कैदी, जिन्होंने 16 साल की सजा पूरी कर ली है, स्थाई नीति के अंतर्गत उनकी रिहाई पर विचार के लिए कुल 116 पत्रावली जेल मुख्यालय को भेजी गई हैं.
अधिक पुलिसकर्मियों के लिए 25 जिलों का चयन
डीआईजी ने बताया कि बंदी रक्षकों के कैडर में लगभग 57 प्रतिशत की रिक्तियां हैं, जो पूरी की जा रही हैं. इस समय 3678 लोग उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिल रहे हैं और 1,000 परिणामी रिक्तियां भी 31 मार्च तक भर ली जाएंगी. शासन के आदेश पर 1,300 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाने के लिए 25 जिलों को चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: सपा ने की प्रेस वार्ता, पूर्व विधायक बोले- लोगों को फंसाया जा रहा
वीडियो वॉल एक बड़ा गेम चेंजर
सभी जेलों में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिनका लाइव फीड जेल के साथ मुख्यालय में भी आता है. प्रदेशभर में 68 जेल की ऑनलाइन फीड आ रही है. इनकी मॉनिटरिंग करने में सुरक्षा का नया आयाम हुआ है.
बंदी रक्षकों ने भी रखी मांग
सेंट्रल जेल के बंदी रक्षकों ने डीआईजी से सर्दी में बचाव के लिए जैकेट और फूड अलाउंस उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरस्त करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: 10 जनवरी से शुरू होगा श्री रामनगरिया मेला, तैयारियां शुरू