फर्रुखाबाद: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने फर्रुखाबाद की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए घातक है. वहीं शातिर अपराधी द्वारा बंधक बनाए गए 21 बच्चों को सही सलामत छु़ड़ाने के लिए उन्होंने यूपी पुलिस की तारीफ की है. वहीं पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
31 जनवरी पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल का आखिरी दिन है, लेकिन रिटायरमेंट के पहले जहां फर्रुखाबाद की घटना ने शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया तो वहीं इस घटना को लेकर डीजीपी ओपी सिंह भी काफी व्यथित रहे. फिलहाल पुलिस टीम ने बंदी बनाए गए 21 बच्चों को सही सलामत अपराधी के चुंगल से छुड़ा लिया है.
फर्रुखाबाद की घटना में अपराधी सुभाष बाथम को पुलिस टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम आला अधिकारी नजर रखे हुए थे. पुलिस के इस सराहनीय कार्य को साहसिक बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की है.