फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा (ganga dussehra 2022) के मौके पर फर्रुखाबाद में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा दशहरा को लेकर जनपद में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहा. वहीं, पांचाल घाट, ढाई घाट और श्रृंगीरामपुर घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
गुरुवार को गंगा दशहरा के मौके पर आसपास के जनपदों से लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए आ रहे है. घाटों पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पीएसी की गोताखोर कंपनी को भी लगाया गया है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर गहरे पानी का चिह्नांकन कर झंडे लगाए गए हैं. कमालगंज में सीओ अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा और शमसाबाद में सीओ कायमंगज की अगुवाई में श्रृंगीरामपुर और ढाई घाट पर फोर्स तैनात की गई है.
यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा: गंगा में डुबकी लगाकर मांगी समृद्धि, त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का लगा जमघट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप