ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में एक घर में से बरामद हुआ युवक का शव, मचा हड़कंप - Nehru Road Tiwari Gali

फर्रुखाबाद के नेहरु रोड़ तिवारी गली में एक मकान में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:29 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद में शहर कोतवाली के नेहरु रोड़ तिवारी गली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शुक्रवार को एक व्यक्ति की लाश घर के भीतर कमरे में पड़ी मिली. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

दरअसल, नेहरु रोड़ तिवारी गली में सेवानिवृत जेलर रामबाबू तिवारी का आवास है. उनकी विगत वर्षों में मौत हो चुकी है. जबकि पत्नी शशि तिवारी अपने 50 वर्षीय पुत्र गोविन्द तिवारी के साथ घर पर रहती है. इसके अलावा गोविन्द के भाई गौतम और अमित बाहर नौकरी करते है. इसी कड़ी में बीते तीन दिन गोविन्द की मां शशि कही रिश्तेदारी में चली गई थी. गोविन्द घर पर अकेला था. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त गोविंद नशे की हालत में था.

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

इसके बाद अचानक कमरे से बदबू आने लगी. इसपर ऊपर जाकर देखा तो कमरे में गोविन्द की लाश बेड पर पड़ी थी. तुरंत घर में संचालित मेडिकल संचालक चित्रांशु नें मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, फिल्ड यूनिट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.

इस दौरान सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जनपद में शहर कोतवाली के नेहरु रोड़ तिवारी गली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शुक्रवार को एक व्यक्ति की लाश घर के भीतर कमरे में पड़ी मिली. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

दरअसल, नेहरु रोड़ तिवारी गली में सेवानिवृत जेलर रामबाबू तिवारी का आवास है. उनकी विगत वर्षों में मौत हो चुकी है. जबकि पत्नी शशि तिवारी अपने 50 वर्षीय पुत्र गोविन्द तिवारी के साथ घर पर रहती है. इसके अलावा गोविन्द के भाई गौतम और अमित बाहर नौकरी करते है. इसी कड़ी में बीते तीन दिन गोविन्द की मां शशि कही रिश्तेदारी में चली गई थी. गोविन्द घर पर अकेला था. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त गोविंद नशे की हालत में था.

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

इसके बाद अचानक कमरे से बदबू आने लगी. इसपर ऊपर जाकर देखा तो कमरे में गोविन्द की लाश बेड पर पड़ी थी. तुरंत घर में संचालित मेडिकल संचालक चित्रांशु नें मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, फिल्ड यूनिट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.

इस दौरान सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.