ETV Bharat / state

एटा में पेड़ से लटा मिला एक व्यक्ति का शव, फर्रुखाबाद का रहने वाला था मृतक - farrukhabad dead body hanged tree found

फर्रुखाबाद के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एटा जिले में पेड़ से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने हत्याकर उसके शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से लटका मिला शव
पेड़ से लटका मिला शव
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:18 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एटा जिले में पेड़ से लटकता मिला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटका मिला शव बरामद
जिले के थाना शमसाबाद के ग्राम बेला सराय गजा निवासी 45 वर्षीय अनुज मिश्रा पुत्र विशेश्वर दयाल मिश्रा सोमवार को नोएडा में भतीजे राजकमल मिश्रा से मिलने गए थे. जिसके बाद बुधवार को वह गांव के लिए रोडवेज बस से निकले. गुरुवार सुबह उनका शव एटा जिले के दरियावगंज रोड स्थित नर्सरी में पेड़ पर लटका मिला. तलाशी लेने पर पुलिस ने मृतक की जेब में मिले पहचान पत्र से घरवालों को सूचना दी. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिला पंचायत संदस्य मनोज मिश्रा ने चाचा अनुज मिश्रा की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि चाचा के पास से कपड़ों से भरा बैग गायब है और बताया कि उनपर पहले भी हमले हो चुके हैं.

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मोबाइल, टिकट मिली है. घरवालों ने बताया कि गांव जाने के लिए बस पहले फैजबाग स्टेशन पर उतारती है. पुलिस मोबाइल की भी कॉल डिटैल निकलवा रही है. दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी.

फर्रुखाबाद: जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एटा जिले में पेड़ से लटकता मिला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटका मिला शव बरामद
जिले के थाना शमसाबाद के ग्राम बेला सराय गजा निवासी 45 वर्षीय अनुज मिश्रा पुत्र विशेश्वर दयाल मिश्रा सोमवार को नोएडा में भतीजे राजकमल मिश्रा से मिलने गए थे. जिसके बाद बुधवार को वह गांव के लिए रोडवेज बस से निकले. गुरुवार सुबह उनका शव एटा जिले के दरियावगंज रोड स्थित नर्सरी में पेड़ पर लटका मिला. तलाशी लेने पर पुलिस ने मृतक की जेब में मिले पहचान पत्र से घरवालों को सूचना दी. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिला पंचायत संदस्य मनोज मिश्रा ने चाचा अनुज मिश्रा की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि चाचा के पास से कपड़ों से भरा बैग गायब है और बताया कि उनपर पहले भी हमले हो चुके हैं.

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मोबाइल, टिकट मिली है. घरवालों ने बताया कि गांव जाने के लिए बस पहले फैजबाग स्टेशन पर उतारती है. पुलिस मोबाइल की भी कॉल डिटैल निकलवा रही है. दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.