फर्रुखाबाद: एक बच्चे को उसके मां-बाप से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता, लेकिन आज समाज के बदलते स्वरूप में कई मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जो सभी को झकझोर देते हैं. ऐसे कई मामले बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) में आए दिन आ रहे हैं. बच्चे ने मां-बाप से जान का खतरा बताकर उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर परिजन लोकलाज के डर से बेटी को अपनाने से कतरा रहे हैं.
बनाया शादी का दबाव तो छोड़ दिया घर
फतेहगढ़ स्थित बाल कल्याण समिति के ऑफिस में कई मामले ऐसे आते हैं, जो कई सवाल उठा देते हैं. पहला मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र का है. यहां लोधीपुर निवासी एक युवती ने अपने माता-पिता पर उसकी जबरदस्ती शादी कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि जब काफी समझाने के बाद भी मां-बाप नहीं माने तो गुस्से में आकर उसने घर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- युवक से मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
युवती परिजनों को बिना बताए अपनी सहेली के घर रहने चली गई. इससे परेशान परिजनों ने शमशाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. पुलिस ने युवती को उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया है. इसके बाद युवती को बाल कल्याण समिति ले जाया गया. उसके परिजनों को भी यहां बुलाया गया. अब परिजन लोकलाज के भय से अपनी बेटी को साथ रखने से इनकार कर रहे हैं. वहीं दूसरे मामले में युवती ने भी अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. फिलहाल कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद युवती को बालिका आश्रय गृह भेज दिया गया है.
नाबालिग ने कर ली मर्जी से शादी
दूसरा मामला कोतवाली फर्रुखाबाद का है. यहां साल 2019 में 16 साल की नाबालिग घर से कहीं चली गई. पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तकरीबन 11 माह बीत जाने के बाद लड़की पुलिस को मिल गई. पुलिस का दावा है कि पांचाल घाट के पास उन्होंने नाबालिग को बरामद किया है. जब पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों से मिलवाने की बात कही तो उसने साफ इनकार कर दिया. नाबालिग का कहना है परिजन उसके साथ मारपीट करते थे. इससे परेशान होकर वह घर से चली गई थी.
परिजन करते थे मारपीट
नाबालिग ने बताया कि इस दौरान उसने अपनी मर्जी से एक युवक से शादी कर ली है. यही नहीं कुछ ही दिनों में वह मां भी बनने वाली है. नाबालिग का कहना है कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी और अब उसी से शादी भी करना चाहती है. इस दौरान नाबालिग के माता-पिता सीडब्ल्यूसी कार्यालय में बेटी से मिलने के लिए रोते रहे, लेकिन बेटी ने परिजनों से मिलने से साफ इनकार कर दिया.