फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांछित चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की गोली लगने से घायल हुए चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और चोर के बीच मंगलवार देर रात्रि मुठभेड़ हुई. फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि एसओजी व फतेहगढ़ कोतवाली ने पुलिस मुखबिर की सूचना पर धंसुआ के पास मंगलवार देर रात चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख कर एक संदिग्ध भगाने का प्रयास किया. जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गयी. जिससे वह घायल हो गया. इसके एसओजी व फतेहगढ़ पुलिस ने 25000 के इनामी बड़े लला राजपूत उर्फ अहिवरन शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. गोली लगने से घायल चोर को पुलिस ने जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया.
मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर वह और एएसपी डॉ संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप सिंह जिला अस्पताल लोहिया पहुंच कर जानकारी ली. एसपी ने बताया कि आरोपि शातिर किस्म का अपराधी है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है. फतेहगढ़ क्षेत्र में हाल ही में सैनिक के घर से लाइसेंसी हथियार व जेवरात चोरी करने के मामले में आरोपित था. पकड़ा गया शातिर बड़े लला राजपूत उर्फ अहिवरन थाना कादरी गेट के श्याम नगर का निवासी है. एसपी ने बताया कि शातिर बदमाश की हालत ठीक है. उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल