ETV Bharat / state

गंगा नदी में परिजनों के साथ नहाने गए 2 युवक डूबे, एक की मौत - पांचालघाट गंगा पर डूबकर युवक की मौत

फर्रुखाबाद में एक 19 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. जबकि साथ रहे युवक को गोताखोरों ने बचा लिया.युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 5:32 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना कादरीगेट क्षेत्र में गंगा में नहाते समय 2 युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. वहां मौजूद परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया. जबकि दूसरे युवक की डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना मेरापुर के गांव जरारी निवासी श्याम मिश्रा (19) और पूतन अपने परिजनों के साथ थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचालघाट गंगा तट पर नहाने पहुंचे थे. घाट पर नहाते समय दोनों युवक नदी के गहरे पानी में चले गए. इस दौरान दोनों को डूबता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा नदी में डूब रहे पूतन को बचा लिया. जबकि श्याम को कहीं पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद श्याम को गोताखोरों ने खोज निकाला. परिजनों ने तुरंत श्याम को डॉ. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया. श्याम की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई.


कादरी गेट थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- Weather Condition : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, आज भी भारी बारिश के आसार

फर्रुखाबाद: जनपद में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना कादरीगेट क्षेत्र में गंगा में नहाते समय 2 युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. वहां मौजूद परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया. जबकि दूसरे युवक की डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना मेरापुर के गांव जरारी निवासी श्याम मिश्रा (19) और पूतन अपने परिजनों के साथ थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचालघाट गंगा तट पर नहाने पहुंचे थे. घाट पर नहाते समय दोनों युवक नदी के गहरे पानी में चले गए. इस दौरान दोनों को डूबता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा नदी में डूब रहे पूतन को बचा लिया. जबकि श्याम को कहीं पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद श्याम को गोताखोरों ने खोज निकाला. परिजनों ने तुरंत श्याम को डॉ. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया. श्याम की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई.


कादरी गेट थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- Weather Condition : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, आज भी भारी बारिश के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.