ETV Bharat / state

पीएसी जवान ने की आत्महत्या, बहन का आरोप- छुट्टी न देने पर भाई ने उठाया यह कदम - फर्रुखाबाद में पीएसी जवान ने आत्महत्या की

फर्रुखाबाद में मेले में ड्यूटी के दौरान एक पीएसी के जवान ने आत्महत्या (PAC Jawan Commits Suicide in Farrukhabad) कर ली. इससे वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 1:41 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को मेरापुर थाना क्षेत्र में संकिसा बौद्ध स्थल पर चल रहे मेले में ड्यूटी के दौरान पीएसी के जवान ने आत्महत्या कर ली. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. वहीं, घटना के संबंध में हर पहलु पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

पीएसी जवान सचिन कुमार हाथरस का रहने वाला था. मेले की सुरक्षा में लगा पीएसी बल विजय सोम इंटर कॉलेज में रुका हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि मेरापुर थाने में संकिसा बौद्ध स्थल पर दो दिवसीय मेला चल रहा था. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी 28 वाहिनी इटावा की कंपनी आई हुई थी.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीएसी जवान सचिन कुमार की मेला सुरक्षा में ड्यूटी थी. एसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान रविवार सुबह लगभग 5 बजे सभी ने आवाज सुनी तो भागकर वहां पहुंचे. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है. फील्ड यूनिट की टीम यहां पर मौजूद है. सभी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

वहीं, फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के साथ पहुंची छोटी बहन सोनल ने प्रभारी पर भाई को छुट्टी न देने का आरोप लगाया. उसने बताया कि उसके भाई सचिन कुमार के सिर में चोट लग गई थी. इस कारण उसके सिर में लगातार दर्द बना रहता था. इसका इलाज आगरा से चल रहा था. दवा लेने आगरा जाने के लिए भाई ने प्रभारी से एक दिन की छुट्टी मांगी तो उन्होंने उसे हड़काया. इससे भाई मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

बहन ने बताया कि सुबह के समय भाभी से भाई की बात हुई थी. उसी के बाद यह घटना हुई है. बहन ने बताया कि पांच महीने पहले शादी हुई थी. बताया कि उसके साथ के एक लड़के ने उसे सूचना दी. बटालियन या पीएसी के अधिकारियों की तरफ से उसे कोई जानकारी नहीं दी गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पीएसी जवान सचिन कुमार (28) हाथरस के थाना मुरान क्षेत्र के ग्राम धम्मा नगला का निवासी था.

यह भी पढ़ें: लोन न मिलने पर एसबीआई बैंक के सामने युवक ने की आत्महत्या, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को मेरापुर थाना क्षेत्र में संकिसा बौद्ध स्थल पर चल रहे मेले में ड्यूटी के दौरान पीएसी के जवान ने आत्महत्या कर ली. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. वहीं, घटना के संबंध में हर पहलु पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

पीएसी जवान सचिन कुमार हाथरस का रहने वाला था. मेले की सुरक्षा में लगा पीएसी बल विजय सोम इंटर कॉलेज में रुका हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि मेरापुर थाने में संकिसा बौद्ध स्थल पर दो दिवसीय मेला चल रहा था. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी 28 वाहिनी इटावा की कंपनी आई हुई थी.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीएसी जवान सचिन कुमार की मेला सुरक्षा में ड्यूटी थी. एसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान रविवार सुबह लगभग 5 बजे सभी ने आवाज सुनी तो भागकर वहां पहुंचे. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है. फील्ड यूनिट की टीम यहां पर मौजूद है. सभी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

वहीं, फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के साथ पहुंची छोटी बहन सोनल ने प्रभारी पर भाई को छुट्टी न देने का आरोप लगाया. उसने बताया कि उसके भाई सचिन कुमार के सिर में चोट लग गई थी. इस कारण उसके सिर में लगातार दर्द बना रहता था. इसका इलाज आगरा से चल रहा था. दवा लेने आगरा जाने के लिए भाई ने प्रभारी से एक दिन की छुट्टी मांगी तो उन्होंने उसे हड़काया. इससे भाई मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

बहन ने बताया कि सुबह के समय भाभी से भाई की बात हुई थी. उसी के बाद यह घटना हुई है. बहन ने बताया कि पांच महीने पहले शादी हुई थी. बताया कि उसके साथ के एक लड़के ने उसे सूचना दी. बटालियन या पीएसी के अधिकारियों की तरफ से उसे कोई जानकारी नहीं दी गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पीएसी जवान सचिन कुमार (28) हाथरस के थाना मुरान क्षेत्र के ग्राम धम्मा नगला का निवासी था.

यह भी पढ़ें: लोन न मिलने पर एसबीआई बैंक के सामने युवक ने की आत्महत्या, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उठाया सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.