फर्रुखाबाद: जिले में आठ दिन से लापता महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. थाना शमशाबाद क्षेत्र में खेत में शव मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पति ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में किया.
एसपी ने बताया कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम प्रेमनगर निवासी दयाराम की पत्नी शगुना (44) 22 नवंबर को लापता हो गई थी. 23 नवंबर को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराई गई थी. पुलिस को शगुना की तलाश थी. इसी बीच 30 नवंबर की रात को थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में एक गन्ने के खेत में महिला का शव मिला. जांच में पुलिस को पता चला कि शव लापता हुई शगुना का है. इसके बाद कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर शगुना के पति और बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे. पति दयाराम ने अपनी पत्नी शगुना के शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दयाराम पुत्र हप्पू निवासी प्रेमनगर कोतवाली कायमगंज ने कोतवाली कायमगंज पर तहरीर दी थी. आरोपियों की तलाश के लिए एसओजी, सर्विलांस, कोतवाली कायमगंज,थाना शमसाबाद,थाना नवाबगंज टीम लगाई गई. टीम ने महज 24 घंटे के अन्दर अभिक्त पवन और एहशान उर्फ झब्बू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला का मोबाइल फोन, मंगलसूत्र, अधजले कपड़े बरामद किए गए हैं.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महिला के यहां उनका आना-जाना था. 22 नवंबर को महिला को फैजबाग के पास बुलाया था. हम तीन लोग उसे साथ लेकर पशु अस्पताल फैजबाग के पीछे आपस में बातचीत कर रहे थे. इसके बाद हम सभी ने शराब पी. शराब के नशे में महिला ने हम लोगों से 1 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. हम लोगों ने मना किया तो, इस बात पर महिला भड़क गई. जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. इस बात से हम लोगों ने गुस्से में आकर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी.लाश की पहचान ना हो सके इसलिए उसके कपडे़ उतारकर उसके कपड़ों में आग लगा दी थी. कुछ अधजले कपड़े अस्पताल के पास ही झाड़ियों में छिपा दिए थे. पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े-शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश, आरोपी जीजा की तलाश में जुटी पुलिस