फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को लापता वृद्ध का कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वृद्ध को जमीन बिक्री का कमीशन दिलाने के बहाने घर से बुलाकर ले जाया गया था. एसपी विकास कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए वारदात का खुलासा किया.
जानकारी मुताबिक, थाना मऊदरवाजा के गांव बिलावलपुर ढंकेलापुर निवासी पतीराम (62) जमीन बिकवाने का काम करते थे. उन्होंने कटरीधर्मपुर निवासी ग्रामीण के सहयोग से एक जमीन किसी को दिलवाई थी. सहयोगी ग्रामीण करीब 13 अक्टूबर दिन पहले पातीराम को कमीशन दिलाने के बहाने घर से ले गया था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे. जिसपर पतीराम के बेटे अवनीश ने पिता को घर से ले जाने वाले सहयोगी ग्रामीण से संपर्क किया तो वह बहानेबाजी करने लगा.
इसके बाद अवनीश ने अपने पिता पतीराम की गुमशुदगी की लिखित शिकायत पुलिस से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर तीन दिन पहले अवनीश ने एसपी विकास कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. जिसपर पुलिस ने तीस राम उसके साथी रमेश और रामनरेश को पकड़ लिया. इस मामले में उनसे पूछताछ की गई.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर हाथीपुर क्रॉसिंग के पास से वृद्ध का कंकाल बरामद कर लिया गया है. वहीं, हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. फिलहाल, अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: Road Accident in Amroha: भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार, मौत
यह भी पढे़ं: एसडीएम लिखी कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, युवक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस