फर्रुखाबादः जिले के इटावा बरेली हाईवे पर एक चौकी प्रभारी से अभद्रता का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है. वीडियो में कुछ दबंग युवक सरेआम बीच सड़क पर चौकी प्रभारी की गाड़ी रोककर उनसे गाली-गलौच और उन्हें धमकी देते नजर आ रहे हैं.
वारदात इटावा बरेली हाईवे पर स्थित सेंट्रल जेल चौराहे की बताई जा रही है. हाईवे पर दो पक्षों के विवाद की सूचना पर आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत कुमार, सिपाही के साथ अपने प्राइवेट कार से मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान जब चौकी प्रभारी ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो एक गुट उन पर हावी हो गया. कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ये गुट दबंगई पर उतारू हो गया. चौकी प्रभारी की गाड़ी रोककर उन्होंने न सिर्फ दारोगा से अभद्रता की, बल्कि गाली-गलौच भी की. इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
भाजपा सरकार को लेकर कानून व्यवस्था के तमाम दावे किए जाते हैं. दबंग युवक उसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में होने की बात कहकर चौकी प्रभारी को खुलेआम धमकी देते नजर आए. वायरल वीडियो में दबंग कह रहे हैं कि 'मुलायम सिंह की सरकार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी सरकार है. तुम्हें भूत बना देंगे और बिल्ले नुचवा लेंगे तुम्हारे.' फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, सीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. आईटीआई चौकी इंचार्ज थाना कटरीगेट से कुछ युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार की गयी थी. उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः दो सब-इंस्पेक्टरों ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी पायी, ट्रेनिंग के दौरान खुली पोल