ETV Bharat / state

चाचा की शराब पीने की लत से परेशान होकर भतीजे ने की थी हत्या - Nephew turns out to be uncle killer

फर्रुखाबबाद में 11 जुलाई को हुए एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:19 PM IST

फर्रुखाबबाद: जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में 11 जुलाई को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मृतक के परिजनों के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया था. इस घटना का रविवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में वांछित पुष्पेंद्र राजपूत को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पूरा कस्बा कमालगंज से हत्यारोपी पुष्पेन्द्र को रविवार शाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना कमालगंज के ग्राम मीठापुर का निवासी है. पूछताछ में पुष्पेंद्र राजपूत ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके बाद उसकी मां चाचा धर्मेंद्र पुत्र विजयलाल के साथ रहने लगी थी. चाचा चाचा धर्मेंद्र शराब पीकर पूरे परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. जिससे हम सभी लोग परेशान हो गए थे.

इतना ही नहीं चाचा अपने हिस्से की जमीन बेचकर शराब पी गए थे. इसके बाद मेरे(पुष्पेंद्र) हिस्से की जमीन में जो भी फसल पैदा होती थी, उसकों भी बेचकर शराब पी लिया करते थे. आरोपी ने आगे बताया कि उसके चाचा सौतेला व्यवहार करते थे. इसीलिए परेशान होकर मजबूरी में 11 जूलाई को मौका पाकर चाचा धर्मेंद्र के सिर पर सरिया से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेमी ने की थी हत्या, पढ़िए लव, ब्रेकअप, ब्लैकमेलिंग और मर्डर की खौफनाक कहानी

फर्रुखाबबाद: जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में 11 जुलाई को एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मृतक के परिजनों के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया था. इस घटना का रविवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में वांछित पुष्पेंद्र राजपूत को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पूरा कस्बा कमालगंज से हत्यारोपी पुष्पेन्द्र को रविवार शाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना कमालगंज के ग्राम मीठापुर का निवासी है. पूछताछ में पुष्पेंद्र राजपूत ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था. जिसके बाद उसकी मां चाचा धर्मेंद्र पुत्र विजयलाल के साथ रहने लगी थी. चाचा चाचा धर्मेंद्र शराब पीकर पूरे परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. जिससे हम सभी लोग परेशान हो गए थे.

इतना ही नहीं चाचा अपने हिस्से की जमीन बेचकर शराब पी गए थे. इसके बाद मेरे(पुष्पेंद्र) हिस्से की जमीन में जो भी फसल पैदा होती थी, उसकों भी बेचकर शराब पी लिया करते थे. आरोपी ने आगे बताया कि उसके चाचा सौतेला व्यवहार करते थे. इसीलिए परेशान होकर मजबूरी में 11 जूलाई को मौका पाकर चाचा धर्मेंद्र के सिर पर सरिया से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेमी ने की थी हत्या, पढ़िए लव, ब्रेकअप, ब्लैकमेलिंग और मर्डर की खौफनाक कहानी

यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमी पर प्रेमिका बना रही थी शादी का दबाव, खेत में ले जाकर मार डाला

यह भी पढ़ें: बेटे ने पैसे और जमीन के लालच में कराई थी पिता की हत्या, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.