ETV Bharat / state

किराए के भवनों में चल रहे स्कूलों का होगा विलय - फर्रुखाबाद परिषदीय स्कूल

यूपी के फर्रुखाबाद में परिषदीय स्कूल के बच्चों को डिजिटल क्लास समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जर्जर भवनों, किराए के कमरों में संचालित या जिन परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या 30 से कम है. ऐसे स्कूलों को विलय करने की योजना है.

किराए के भवनों में संचालित स्कूलों का होगा विलय.
किराए के भवनों में संचालित स्कूलों का होगा विलय.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:59 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में किराए के भवन में संचालित या फिर जिन परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या 30 से कम है. ऐसे स्कूलों की जल्द सूरत बदली जाएगी. इन स्कूलों को अधिक कमरों या जगह वाले स्कूलों में विलय कर बच्चों को डिजिटल क्लास समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में दोबारा गुलजार हुए स्कूल, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

बच्चों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजना चाहते अभिभावक
कई परिषदीय स्कूल किराए के भवन में संचालित हैं. इन स्कूलों में छात्र सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. तमाम स्कूल जर्जर हैं तो कई ऐसे भी हैं, जहां बैठने का उचित इंतजाम नहीं है. इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजने से कतराते हैं. यही कारण है कि यहां छात्र संख्या भी कम रहती है.


इसे भी पढ़ें-कासगंज के 333 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू

बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 से कम छात्र संख्या वाले और किराए के भवन में संचालित स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है. यहां जगह के अनुसार अलग-अलग क्लास के लिए कमरे और डिजिटल क्लास के साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अनुसार किराए के भवन में संचालित स्कूलों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में किराए के भवन में संचालित या फिर जिन परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या 30 से कम है. ऐसे स्कूलों की जल्द सूरत बदली जाएगी. इन स्कूलों को अधिक कमरों या जगह वाले स्कूलों में विलय कर बच्चों को डिजिटल क्लास समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में दोबारा गुलजार हुए स्कूल, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

बच्चों को पढ़ाई के लिए नहीं भेजना चाहते अभिभावक
कई परिषदीय स्कूल किराए के भवन में संचालित हैं. इन स्कूलों में छात्र सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. तमाम स्कूल जर्जर हैं तो कई ऐसे भी हैं, जहां बैठने का उचित इंतजाम नहीं है. इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजने से कतराते हैं. यही कारण है कि यहां छात्र संख्या भी कम रहती है.


इसे भी पढ़ें-कासगंज के 333 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू

बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 से कम छात्र संख्या वाले और किराए के भवन में संचालित स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है. यहां जगह के अनुसार अलग-अलग क्लास के लिए कमरे और डिजिटल क्लास के साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के अनुसार किराए के भवन में संचालित स्कूलों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.