फर्रुखाबाद: जिले में ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण में धांधली के मामले में एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भागीपुर उमराह गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. बावजूद इसके कार्य प्रगति की रिपोर्ट भेजी जा रही थी. वहीं ग्राम जोरा और कटरा रहमद खां में पंचायत भवनों के निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री के मानक के अनुरूप नहीं होने की बात सामने आई. इस धांधली की पुष्टि होने के बाद सीडीओ ने निर्माण कार्य को ध्वस्त कराकर दोबारा निर्माण कराने के आदेश दिए. सीडीओ के आदेश पर जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : आंधी-तूफान से मौत पर परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा
निलंबन का आदेश जारी
ग्राम भागीपुर उमराह में अभी तक पंचायत भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ है. लेकिन, विकासखंड द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर बताया जा रहा था. मौके पर जाकर अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया तो ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के गांव में ना आने की शिकायत की. इसके बाद भ्रामक सूचना उपलब्ध कराने को लेकर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी की जमकर क्लास लगाई. इसके बाद सीडीओ के निर्देश पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया. जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला ने रविंद्र कुमार को निलंबन आदेश जारी किया.
अगले आदेश तक वेतन रोकने के आदेश
वहीं, ग्राम पंचायत कटरा रहमत खां में निर्माणाधीन पंचायत भवन में दीवार का निर्माण बिना पिलर के किए जाने के अलावा नीव का कार्य मानक के विपरीत पाया गया. ग्राम पंचायत जेरा में उपयोग की जा रही ईंट की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की पाई गई. पंचायत भवन का निर्माण स्टीमेट के अनुसार नहीं पाया गया. जिसके बाद अधिकारियों ने बीडीओ को अब तक कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कराते हुए पुन: मानक अनुरूप निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार के वेतन को अगले आदेश तक रोकने के आदेश दिए.