ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः जांच में मिला नोएडा से लौटा कोरोना का संदिग्ध, सूबेदार-सैनिक के लिए गए नमूने - कोरोना वायरस के लक्षण

यूपी के फर्रुखाबाद में नोएडा से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए सेना के सूबेदार, रिक्रूट सैनिक और दो अन्य युवकों के सैंपल लिए गए हैं.

suspected of corona
कोरोना संदिग्ध
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:21 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कॉलेज में चल रहे मेडिकल कैंप में हुई जांच के दौरान नोएडा से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही सेना के सूबेदार, रिक्रूट सैनिक और दो अन्य युवकों के सैंपल लिए गए जो जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.


नोएडा में नौकरी करता है युवक
नोएडा में नौकरी करने वाला एक युवक अपने गांव इनायतनगर आया था. पिछले दिनों अचानक खांसी, जुकाम और बुखार के साथ सांस में तकलीफ होने पर वह मेडिकल कैंप में डाॅक्टर के पास जांच कराने पहुंचा. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक के परीक्षण में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए. इसके बाद युवक को तत्काल ही आइसोलेशन वाले वार्ड में भेज कर लोहिया अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.


सूबेदार और सैनिक के लिए गए सैंपल
वहीं, पंजाब से आए सेना के सूबेदार धर्मेंद्र और रिक्रूट सैनिक सुरजीत सिंह के सांस लेने में दिक्कत होने पर दोनों को जांच सैंपल के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया.

बाहर से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने बाहर से आए 250 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की है. अभी तक सभी सकुशल पाए गए हैं. कुछ लोगों को खांसी जुकाम होने पर विशेष सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन के लिये कहा गया है.

फर्रुखाबाद: जिले के कॉलेज में चल रहे मेडिकल कैंप में हुई जांच के दौरान नोएडा से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही सेना के सूबेदार, रिक्रूट सैनिक और दो अन्य युवकों के सैंपल लिए गए जो जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.


नोएडा में नौकरी करता है युवक
नोएडा में नौकरी करने वाला एक युवक अपने गांव इनायतनगर आया था. पिछले दिनों अचानक खांसी, जुकाम और बुखार के साथ सांस में तकलीफ होने पर वह मेडिकल कैंप में डाॅक्टर के पास जांच कराने पहुंचा. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक के परीक्षण में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए. इसके बाद युवक को तत्काल ही आइसोलेशन वाले वार्ड में भेज कर लोहिया अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.


सूबेदार और सैनिक के लिए गए सैंपल
वहीं, पंजाब से आए सेना के सूबेदार धर्मेंद्र और रिक्रूट सैनिक सुरजीत सिंह के सांस लेने में दिक्कत होने पर दोनों को जांच सैंपल के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया.

बाहर से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने बाहर से आए 250 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की है. अभी तक सभी सकुशल पाए गए हैं. कुछ लोगों को खांसी जुकाम होने पर विशेष सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन के लिये कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.