ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः मंडल के अस्पताल फुल, अब बरौन के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होंगे मरीज

फर्रुखाबाद में तिर्वा और औरैया के दिबियापुर लेवल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. जिले के बरौन के कोविड अस्पताल का अब प्रयोग किया जाएगा. इस अस्पताल में 50 बेड हैं. आस-पास के जिलों में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का भी यहां इलाज होगा.

DM
डीएम मानवेंद्र सिंह.
author img

By

Published : May 30, 2020, 2:51 PM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के चलते कन्नौज के तिर्वा और औरैया के दिबियापुर लेवल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. इसे देखते हुए अब फर्रुखाबाद जिले के बरौन के कोविड अस्पताल का प्रयोग किया जाएगा. यहां पर फर्रुखाबाद समेत आस-पास के अन्य जनपदों के मरीजों को भी इलाज के लिए लाया जाएगा. इस अस्पताल में 50 बेड हैं.

फर्रुखाबाद के कोरोना मरीज अभी तक कानपुर देहात, कन्नौज के तिर्वा, औरैया के दिबियापुर और इटावा के जसवंतनगर में भेजे गए हैं, लेकिन कानपुर मंडल स्तर के उक्त कोविड लेवल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. ऐसे में अब यहां के बरौन कोविड अस्पताल का प्रयोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. हालांकि, इस आशंका के चलते पहले ही जनपद के बरौन स्थित सीएचसी को एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर तैयार रखने के निर्देश आ चुके थे.

डीएम ने जताई नाराजगी
डीएम मानवेंद्र सिंह ने पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बरौन में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद यहां अब तक तैयारियां होती रहीं. डीएम ने सीएमओ के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो वार्डों में कूलर व आरओ ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की. इस अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. मरीजों के अलावा लैब व दवा के लिए अलग से कमरा बनाया गया है.

DM Farrukhabad
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बरौन के कोविड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण.

बरौन सीएचसी में 6 कोरोना पॉजटिव भर्ती
अब मंडल के विभिन्न जनपदों के संक्रमित मरीजों को बरौन सीएचसी में बने एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा. हालांकि बरौन सीएचसी में 6 कोरोना पॉजटिव भर्ती किए गए हैं. यह संक्रमित फर्रुखाबाद जनपद के ही निवासी हैं. सभी युवक दूसरे प्रांत से लौटकर आए थे. इसके बाद घर नहीं गए और सेंटर पर ही रुक गए थे. शनिवार को दो और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है. इनमें एक्टिव केस 15 हैं, जबकि 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

तीन टीमों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी
वहीं 14 दिन के लिए 25 पैरामेडिकल स्टाफ़ के अलावा डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है. डॉ. अमित अग्रवाल को प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है. अब 50 बेड के इस अस्पताल में मंडल स्तरीय मरीज शिफ्ट किए जाएंगे. टीम में डॉक्टर के अलावा वार्ड ब्वाॅय, स्टाफ़ नर्स, लैब टेक्नीशियन व सफाईकर्मी शामिल हैं. कोविड अस्पताल में तीन टीमों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी लगाई गई है.

फर्रुखाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के चलते कन्नौज के तिर्वा और औरैया के दिबियापुर लेवल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. इसे देखते हुए अब फर्रुखाबाद जिले के बरौन के कोविड अस्पताल का प्रयोग किया जाएगा. यहां पर फर्रुखाबाद समेत आस-पास के अन्य जनपदों के मरीजों को भी इलाज के लिए लाया जाएगा. इस अस्पताल में 50 बेड हैं.

फर्रुखाबाद के कोरोना मरीज अभी तक कानपुर देहात, कन्नौज के तिर्वा, औरैया के दिबियापुर और इटावा के जसवंतनगर में भेजे गए हैं, लेकिन कानपुर मंडल स्तर के उक्त कोविड लेवल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. ऐसे में अब यहां के बरौन कोविड अस्पताल का प्रयोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. हालांकि, इस आशंका के चलते पहले ही जनपद के बरौन स्थित सीएचसी को एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर तैयार रखने के निर्देश आ चुके थे.

डीएम ने जताई नाराजगी
डीएम मानवेंद्र सिंह ने पिछले सप्ताह ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बरौन में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद यहां अब तक तैयारियां होती रहीं. डीएम ने सीएमओ के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो वार्डों में कूलर व आरओ ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की. इस अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. मरीजों के अलावा लैब व दवा के लिए अलग से कमरा बनाया गया है.

DM Farrukhabad
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बरौन के कोविड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण.

बरौन सीएचसी में 6 कोरोना पॉजटिव भर्ती
अब मंडल के विभिन्न जनपदों के संक्रमित मरीजों को बरौन सीएचसी में बने एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा. हालांकि बरौन सीएचसी में 6 कोरोना पॉजटिव भर्ती किए गए हैं. यह संक्रमित फर्रुखाबाद जनपद के ही निवासी हैं. सभी युवक दूसरे प्रांत से लौटकर आए थे. इसके बाद घर नहीं गए और सेंटर पर ही रुक गए थे. शनिवार को दो और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है. इनमें एक्टिव केस 15 हैं, जबकि 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

तीन टीमों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी
वहीं 14 दिन के लिए 25 पैरामेडिकल स्टाफ़ के अलावा डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है. डॉ. अमित अग्रवाल को प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है. अब 50 बेड के इस अस्पताल में मंडल स्तरीय मरीज शिफ्ट किए जाएंगे. टीम में डॉक्टर के अलावा वार्ड ब्वाॅय, स्टाफ़ नर्स, लैब टेक्नीशियन व सफाईकर्मी शामिल हैं. कोविड अस्पताल में तीन टीमों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.